नियम और शर्तें | Terms & Conditions
हिंदी में नियम
- महत्वपूर्ण
आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक B2B कंपनी है, जहाँ प्रिंटिंग प्रेस अपने लिए गए ऑर्डर्स, को प्रोसेस होने के लिए भेजती है, यह ऑर्डर्स नकली / डुबलीकेट या प्रतिबंधित वस्तु, अथवा संस्था की अनुमति के बिना नहीं होने चाहिए ! यह सुनिश्चित करना डिस्ट्रीब्यूटर / प्रिंटिंग प्रेस की ही जिम्मेदारी होगी। अगर कोई प्रिंटिंग प्रेस या डिस्ट्रीब्यूटर जानबुझ कर नकली / डुबलीकेट या प्रतिबंधित वस्तु के आर्डर प्रोसेस होने हमें भेजती है, तो उनकी सदयस्ता आजीवन रद्द कर दी जाएगी।
- महत्वपूर्ण
पहले से हो रखी कोई भी प्रिंटिंग के सामान कलर नहीं आएगा (चाहे वह हमसे या अन्य कही से हो रखी हो, चाहे वह डिजिटल या ओफ़्सेट से हो रखी हो), अगर आप दुबारा प्रिंटिंग होने पर सामान कलर चाहते है तो जॉब के प्रोफाइल सेव करवाए, जॉब की प्रोफाइल सेव करने के अतरिक्त चार्जेज देय होगा ।
- महत्वपूर्ण
मैं स्वीकार करता हूं कि आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की जिम्मेदारी सामान को ट्रांसपोर्ट या कूरियर तक पहुंचाने की ही होगी ! यदि ट्रांसपोर्टर या कूरियर कंपनी की वजह या किसी और वजह से सामान को नुकसान होता है तो हमारी कोइ जिम्मेदारी नहीं होगी !
- महत्वपूर्ण
आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वाले सभी प्रोडक्ट्स (जैसे विजिटिंग कार्ड, एटीएम पाउच, लेटर हेड, एनवलप इत्यादि ) में अगर 5 से 50% शीट्स/ कार्ड में अगर प्रिंटिंग मिस्टेक है तो उसी अनुपात में केवल डिस्काउंट ही किया जा सकता है. एवं अगर 50 % शीट्स से ज्यादा में प्रिंटिंग मिस्टेक है तो ही आर्डर को रीप्रिंट किया जायेगा ।
- 5
प्रिंटिंग मिस्टेक होने पर अगर आपके ऑर्डर को रीप्रिंट किया गया है तो रीप्रिंटेड ऑर्डर का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज आपके द्वारा देय होगा ।
- 6
मैं मानता हूं कि उत्पाद के लेन देन में किसी भी विवाद / खोने / देरी से प्राप्त होने इत्यादि की स्थिति में, "आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड" की अधिकतम देनदारी केवल विवादित उत्पाद के दर तक ही होगी !
- 7
आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास किसी की भी "membership" को रद्द करने एवं चैनल पार्टनर कोड को बदलने के सभी अधिकार हैं !
- 8
केवल आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में किये गए पेमेंट के लिए ही कंपनी जिम्मेदार होगी
- 9
मैं, मुझे और मेरे ग्राहकों को सेवा/लेन-देन संबंधी एसएमएस भेजने के लिए "आदित्य प्रिंटिफाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड" को "अनापत्ति" प्रदान करता हूं ।
- 10
सभी कानूनी मामले केवल दिल्ली न्यायालय के अधीन हैं !
English Terms
- IMPORTANT
ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD is a B2B Company, which prints orders from Printing Press only, and these orders shall not contain Duplicate / Fake, Prohibited Content or without the permission or related organisation, will be sole responsibility of Pringing Press / Channel Partner only. And if any Printing Agency Knowingly or unknowingly orders duplicate / Fake or prohibited content then its membership will be discoutinued for lifetime.
- IMPORTANT
Same color will never match with any printing previously done (whether it is from us or from elsewhere, whether it is digital or offset), if you want the same color printing in future, then get job profile saved with us, extra charges will be payable against job profiling.
- IMPORTANT
I accept the ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD's responsibility ceases the moment the goods leave company's godown.
- IMPORTANT
In all products with ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD (like visiting cards, ATM pouches, letter heads, envelopes etc.), if there is a printing mistake in 5 to 50% of the sheets / cards, then only the same proportion can be discounted. And if there is a printing mistake in more than 50% of the sheets only then the order will be reprinted.
- 5
If your order has been reprinted because of printing mistake, the transportation charges will be paid by you.
- 6
I agree that in case of any dispute / lost / delayed receipt etc. in the transaction of the product, the maximum liability of "ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD" will be only up to the rate of the disputed product.
- 7
ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD has all rights to cancel / change any membership / channel partner code
- 8
The company will be responsible only for the payment made in the bank account of ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD.
- 9
I hereby provide "No Objection" to "ADITYA PRINTIFY INDIA PVT LTD" for sending service/transactional related sms to me and my customers too.
- 10
All the leagal matters are subject to Delhi Jurisdiction Only